logo

प्राकृतिक खेती कार्यक्रम, उत्तर प्रदेश
Natural Farming Programme, Uttar Pradesh

G20

"स्वस्थ माटी- संपन्न किसान"

G20 Swachh Bharat national emblem
नोटिस बोर्ड

कृषक चयन हेतु पात्रता एवं क्लस्टर गठन


  • प्रत्येक क्लस्टर 50 हे0 क्षे0 का होगा तथा एक कृषक अधिकतम एक हे0 क्षे0 की सीमा तक योजना अन्तर्गत लाभ के लिए पात्र होगा।
  • योजना के अन्तर्गत कृषकों का चयन स्वेच्छा के आधार पर किया जायेगा तथा वही कृषक पात्र होगें जो कि गोवंश पालते हो अथवा निकटतम स्थापित गोशाला से गौवंश अधिग्रहण हेतु इच्छुक हों।
  • गौवंश अधिग्रहण/गोद लेने के विषयगत संबंधित विभाग द्वारा गौवंश संरक्षण हेतु अनुमन्य अनुदान भी तद्नुसार उपलब्ध कराया जायेगा।