I, the holder of Aadhaar number, giving my consent to the Agriculture Department for obtaining my Aadhaar number and demographic/biometrics/OTP for authentication through UIDAI. The AUA informs that my Aadhaar/biometrics will not be stored/shared and I give my consent to use my personal data available in various schemes/programs/services/government/semi-government databases for providing benefits of all schemes of the Agriculture Department and for creating database of Family ID/Family Welfare Scheme, Portal of Planning Department, Government of Uttar Pradesh (Janshakti Planning Division) and for providing benefiting from government schemes, determining identity and/or for any other purpose. I know that this database will be used to provide benefits from various schemes, services etc. as above and/or to determine my identity.
मैं आधार संख्या का धारक, कृषि विभाग को मेरी आधार संख्या प्राप्त करने और यू0आई0डी0ए0आई0 के माध्यम से प्रमाणीकरण के लिए डेमोग्राफिक/बायोमेट्रिक्स/ओ0टी0पी0 हेतु सहमति देता हूं। ए0यू0ए0 ने सूचित किया है कि मेरे आधार/बायोमेट्रिक्स को संग्रहित/ साझा नहीं किया जायेगा और कृषि विभाग के समस्त योजनाओं के लाभ देने एवं नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन (जनशक्ति नियोजन प्रभाग) के फेमिली आई०डी०/परिवार आई०डी०/परिवार कल्याण योजना पोर्टल के डेटाबेस बनाने के लिये एवं शासकीय सेवायें उपलब्ध कराये जाने, शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किये जाने, पहचान निर्धारित किये जाने एवं/अथवा अन्य प्रयोजन हेतु विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रम/सेवाओं/शासकीय/अर्द्धशासकीय डाटाबेस मे उपलब्ध अपने व्यक्तिगत डेटा का उपयोग करने के लिये अपनी सहमति देता/देती हूँ। मुझे ज्ञात है कि इस डेटाबेस का उपयोग उपरोक्तानुसार विभिन्न योजनाओं, सेवाओं इत्यादि से लाभान्वित करने एवं/अथवा मेरी पहचान तय करने के लिये किया जायेगा।